India News UP(इंडिया न्यूज़), Lucknow Marriage Crime: आज के समय में रिश्तेदारों की कमी से लोगों की शादी समय से नहीं हो रही है। पहले के समय में लोगों के रिश्तेदार ही शादी करा देते थे, लेकिन आज के समय में रिश्तेदार कम है तो लोग मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लाइफ पार्टनर की तहश कर रहे है। लेकिन कुछ लोग इस साइट पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का काम का रहे है। ऐसी ही एक पति-पत्नी को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में पकड़ा है।
दरअसल, इस साइट पर फर्जी आईडी बनाकर युवक-युवतियों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं, जिनका नाम अश्वनी कुमार और रितु वैश्य है। लखनऊ एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि वैवाहिक साइट पर फर्जी आईडी बनाकर पति-पत्नी युवक-युवतियों को शादी के लिए बुलाते थे और फिर उन्हें धोखा देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, एक आरोपी पति – पत्नी पहले एक सिम लेते थे उससे अपनी आईडी बनाते थे। उसके बाद लोगों के साथ फोन पर बात करते थे उसके बाद उनका पूरा विश्वास जीतते थे। जब सामने वाले को लग जाता था की सब ठीक है तक शादी के नाम पर दोनों ठग पैसों और जेवरात की मांग करने लगते थे। जब उनको ये मिल जाता था तो गांव जा रहा हु बोल के गायब हो जाते थे।
एसटीएफ ने बताया की उनको कुछ दिनों से कौशांबी में शादी के नाम पर ठगी कि सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ की टीम एक्टिव हो गई। जिसके बाद टीम ने दोनों 25-25 हजार इनामी आरोपी को पकड़ लिया। एसटीएफ को इस बात की सूचना मिली थी की दोनों पति-पत्नी प्रयागराज के थाना आंसुइया के अंतर्गत स्थित कल्याणी देवी पार्क के पास है जिसके बाद एसटीएफ ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:-