LUCKNOW NEWS: (The collapse of a residential building in Lucknow has created panic among the people.): लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर एक रिहायशी बिल्डिंग गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच गया है। इस हादसे में 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही 9 लोग घायल हुए हैं।
लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर एक रिहायशी बिल्डिंग गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच गया है। इस हादसे में 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही 9 लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के साथ ही मौके पर एसडीआरएफ(SDRF) और एनडीआरएफ(NDRF) की टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य करने का प्रशासन को निर्देश दिया। इस दुर्घटना को लेकर सीएम योगी ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाने का आदेश दिया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Lucknow building collapse | Rescue operation underway in Wazir Hasanganj Road in Lucknow where several people were injured due to a building collapse pic.twitter.com/1HZPNiTBhA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वही सीएम योगी ने हादसे वाली जगह पर एसडीआरएफ (SDRF),और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों के साथ-साथ जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी ने कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किया है।
Building collapsed suddenly. 3 dead bodies have been found & sent to the hospital. NDRF, fire brigade personnel present at the spot, rescue operation underway: UP deputy CM Brajesh Pathak pic.twitter.com/iPGVLuIvYn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस हादसे के मौके पर पहुंचे। इस हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इमारत अचानक से गिर गई, जिसकी जानकारी मिलते ही राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि चार मंजिला मकान के अचनाक से गिरने के बाद लखनऊ के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही सभी आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। घटना स्थल पर अभी भी 20 से अधिक एम्बुलेंस मौजूद है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।