India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज लखनऊ विकास प्रधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने कृष्णानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो मैरिज लॉन को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराते हुए एस.एफ. जनवासा नाम से मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था। निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे।
पीजीआई थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गयी थी, जोकि बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्लाटिंग स्थल बड़ा होने के कारण एक दिन में समस्त निर्माण तोड़े नहीं जा सके थे। इसके चलते आज पुनः अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत निजी विकासकर्ताओं द्वारा कालोनी में अवैध रूप से बनायी गयी सड़कों, बाउन्ड्रीवॉल व खम्भों आदि को ध्वस्त किया गया।
Also Read:
Gyanvapi Case: क्या है ज्ञानवापी का पूरा मामला, जिसपर कल सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…