India News (इंडिया न्यूज़) Luxor News लक्सर : लक्सर में आज शिव चौक से लेकर बालावाली तिराहे तक भारतीय किसान यूनियन भानु किसान संगठन द्वारा एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस संगठन की दो मांगे है।
बता दे, लक्सर में किसान यूनियन भानु किसान संगठन द्वारा एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान उनके द्वारा लक्सर क्षेत्र में बाढ़ के कारण प्रभावित किसानों एंव अन्य क्षेत्रवासियों हेतु कृषि ऋण समेत बिजली बिल माफ़ी और 10 हजार रुपए प्रति बीघा लागत मूल्य के मुआवजे की मांग की गई।
वंही इस दौरान किसान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया। जिसके बाद लोकसभा सांसद ने भारत सरकार के सौजन्य से शीघ्र बड़ी राहत दिए जाने का आश्वासन किसान संगठन को दिया गया है !
किसानो की मांग है कि उनका कृषि ऋण माफ़ किया जाये। क्युकी बाढ़ की वजह से किसानो के इस साल का फसल ख़राब हो गया है। जिससे वह कृषि ऋण देने में सक्षम नहीं है।
Also Read – आजम खान ने अपनी यूनिवर्सिटी में बच्चों के दाखिल के लिए लोगों से की अपील, क्या है वजह