India News (इंडिया न्यूज), Mahoba News: महोबा के कबरई डैम में नहाने गए दो चचेरे भाइयों सहित चार लोग डूब गए । जिनमें स्थानीय लोगों की मदद से 2 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जबकि दो अन्य को पुलिस और गोताखोरों की मदद से निकाला गया है । जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे किशोर का इलाज जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है । किशोर की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है । पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
दरअसल महोबा में गर्मी का पारा पढ़कर 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए दो चचेरे भाई सहित चार लोग कबरई थाना कस्बे के कबरई डैम में नहाने गए थे। जहां पर हादसा हो गया। बताया जाता है कि कबरई के विशाल नगर इलाके में रहने वाला कक्षा आठ का छात्र14 वर्षीय आनंद कुशवाहा अपने चचेरे भाई योगेंद्र और पड़ोसी अंकित साहू सहित एक अन्य के साथ कबरई डैम में नहाने गया था। यह चारों बच्चे गर्मी से निजात पाने के लिए डैम में नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे। जिनके शोर मचाने पर पास में ही मौजूद स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बाहर निकाल लिया जबकि आनंद और अंकित पानी में डूबने लगे।
गोताखोरों की मदद से अंकित को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि आनंद गहराई में जाने के कारण डूब गया और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पुलिस और गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया है लेकिन तब तक आनंद की मौत हो चुकी थी। अंकित साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी आनंद की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 14 वर्षीय मासूम की मौत होने से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…