होम / Mahoba News: पत्थर खदान में भरे पानी में नहाने गए तीन मासूम डूबे, ग्रामीणों ने दूसरे को बचाया

Mahoba News: पत्थर खदान में भरे पानी में नहाने गए तीन मासूम डूबे, ग्रामीणों ने दूसरे को बचाया

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Mahoba News: महोबा में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुडेरा गांव में पहाड़ खदान में भरे पानी में नहाने गए तीन मासूम डूब गए. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डूबते बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वहां पर इक्कठा हो गए. कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला लेकिन इस हादसे में एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरे को सुरक्षित निकाला गया है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरा मामला है कि यह घटना जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुडेरा गांव की है।

पूरा मामला क्या है

दरअसल बढ़ती गर्मी के बीच दो सगे भाई सहित एक अन्य लड़के के साथ नहाने के लिए पत्थर खदान में भरे हुए पानी में गए हुए थे। बताया जाता है कि गांव से लगी पहाड़ की गहरी खदान में भरे पानी में, गांव में ही रहने वाले उदयभान के 2 पुत्र निखिल और कृष्णा अपने साथी अवनीश के साथ तपती गर्मी से निजात के लिए पत्थर खदान में भरे पानी में नहाने गए थे। तीनों लोग गर्मी से थोड़ा राहत पान के लिए नहा रहे थे. तभी निखिल पानी में डूबने लगा तो निखिल को बचाने के लिए उसका भाई कृष्णा और अवनीश प्रयास करने लगे और वो भी गहराई में जाने से डूबने लगे।

ग्रामीणों की मदद से बचाई गई जान

ऐसे में लड़कों द्वारा बचाव के लिए चीख पुकार मच गई। जिससे ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए और बमुश्किल तीनों बच्चों को खदान से बाहर निकाला गया। जिसमे कृष्णा और अवनीश तो सही सलामत बच गए जबकि निखिल को अचेत अवस्था में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव को मोर्चरी हाउस में रखकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Also Read:

UP Politics: 9 सालों में भी किसानों की आय दुगनी नहीं कर पाई सरकार, ठगने का काम कर रही बीजेपी, अखिलेश का सरकार पर निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox