(Traders on hunger strike angry over theft incident in Anaj Mandi): यूपी (UP), मथुरा (MATHURA) के गोवर्धन (Govardhan) मंडी में चार दिन पूर्व अनाज मंडी में हुई चोरी क़ी घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापरी धरने पर बैठे थे।
यह मामला यूपी के गोवर्धन की है। जहा चार दिन पूर्व अनाज मंडी में हुई चोरी क़ी घटना का खुलासा न होने से नाराज व्यापरी धरने पर बैठे थे। इनके समर्थन में उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, जिला महामंत्री हरिओम मांट वाले, युवा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, युवा महामंत्री विनोद अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे। व्यापारियों क़ी समस्या को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि ज़ब तक चोरी का खुलासा नहीं हो जाता तबतक उद्योग व्यापार मण्डल हर सम्भव मदद करेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा ने कहा कि अगर जल्द चोरी क़ी घटना का खुलासा नहीं हुआ तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले लेगा। जिसके बाद यह आंदोलन जिला स्तर से प्रदेश तक जाएगा।
व्यापारियों द्वारा अनशन की सूचना पर गोवर्धन क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा व थाना प्रभारी नितिन कसाना धरना स्थल पर पहुंचे। वहा चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरने पर बैठे व्यापारियों को जूस पीला कर धरने से उठाया गया।
इस अवसर पर काका जादौन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री नंदकिशोर गोसाई, जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, महेन्द्र ठाकुर, रामेस्वर चौधरी, बांकेबिहारी खंडेलवाल, हरीश चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
also read- नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, राम अभिलाष पाल ने की अध्यक्षता