होम / Mathura : एक ही नंबर प्लेट से चल रहा खेल, बस और कार में चल रहे फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

Mathura : एक ही नंबर प्लेट से चल रहा खेल, बस और कार में चल रहे फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : February 27, 2023

(The game running with the same number plate, the fraud going on in bus and car was revealed): दो वाहन- एक बस और एक कार- एक ही वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए पाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही नंबर प्लेट लगाकर एक बस और कार चल रही थी।

जब इस बात की जानकारी आरटीओ अधिकारी को हुई तो अधिकारी भी दंग रह गए। फ़िलहाल आरटीओ अधिकारी ने इन दोनों वाहनों को पकड़ लिया गया।

असिस्टेंट आरटीओ अधिकारी ने दी जानकारी

इस मामले में मथुरा के असिस्टेंट आरटीओ मनोज कुमार ने कहा की ‘दो वाहन- जिसमे एक बस और एक कार सेम नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए पाए गए हैं।

फर्जी वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।’ मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बुधवार का है। जब एक कार मालिक ने एक स्कूल बस को देखा, जिसकी नंबर प्लेट कार के नंबर प्लेट से मैच कर रही थी।

इसके बाद कार मालिक ने इस बात का रिपोर्ट कोतवाली में दिया। जिसको जान कर अधिकारी भी हैरान रह गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस में स्टूडेंट भी मौजूद थे

बता दे कार मालिक की अर्टिगा कार का नंबर UP85 DT1234 था। पुलिस ने मामले की छान बिन की तो पाया की बिल्कुल यही नंबर प्लेट एक कॉलेज की बस का भी था।

जिस समय कार मालिक ने बस को देखा, उस समय बस में स्टूडेंट भी बैठे थे। बस के ड्राइवर से बहस के बाद कार मालिक ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी थी।

ALSO READ- सिसोदिया को आज कोर्ट में किया गया पेश, संजय राउत ने बीजेपी पर लगाया आरोप कहा – बीजेपी में क्या सभी संत हैं?

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox