होम / Mau Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण, पूर्व कैबिनेट सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल करेगी जनता

Mau Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण, पूर्व कैबिनेट सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल करेगी जनता

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Mau Election: मऊ,। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु मतदान 5 सितंबर मंगलवार को होगा। जबकि मतगणना 8 सितम्बर को होगी। इसके निमित्त प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं प्रचार का शोर थमने के बाद बाहर से प्रचार करने आए नेता कार्यकर्ता जिला छोड़कर चले गए। फिलहाल जनपद में केवल प्रशासनिक चुनाव से संबंधित गतिविधियां ही नजर आ रही हैं।

क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होगा। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं,जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पेट समस्त बूथों पर प्रेषित किए जाएंगे। प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन का सेट रहेगा। शेष रिजर्व में रखे रहेंगे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कुल बूथ के सापेक्ष 110% है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कार्मिक चुनाव कार्य को संपन्न करेंगे।

विभिन्न नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत या सुझाव

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि 354 घोसी विधानसभा उप निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस 05 सितंबर 2023 को सकुशल संपादन एवं विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका स्थापित टेलीफोन संख्या 0547-2990901, 0547-2221565, 0547-2224117 एवं 0547-2970160 पर निर्वाचन संबंधित सूचनाओं को दर्ज करा सकते हैं।

-पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 

घोसी निर्वाचन क्षेत्र से10 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 430394 मतदाता करेंगे। जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 231545, महिला मतदाता 198840 व अन्य मतदाता की संख्या 9 है। प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी, अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी, मुन्नी लाल चौहान जनता क्रांति पार्टी, राजकुमार चौहान आम जनता पार्टी, सनाउल्लाह पीस पार्टी, सुनील चौहान जन राज्य पार्टी, राघवेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, रमेश पांडे निर्दलीय एवं विनय कुमार निर्दलीय उपचुनाव हेतु उम्मीदवार रहेंगे।

Also Read: Jalaun News: LPG के दामों में 200 रुपये की छूट को लेकर प्रदर्शन, डीबीटी के माध्यम से ग्राहकों के…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox