India News(इंडिया न्यूज़), गुरुग्राम “Meerut Murder Case” : गुरुग्राम की दीपा दहिया की हत्या होने के बाद शव को जलाने की प्रक्रिया मंगलवार को उलझ गई। दीपा के परिजन सूरजकुंड श्मशान घाट पर कई घंटो तक अस्थियां की तलाशते रहे लेकिन उन्हे अस्थियां नही मिली । जिसके बाद उन्हें बताया गया कि यहां पर किसी दीपा दहिया के नाम से किसी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। उसके बाद देर शाम को दीपा के परिजन मेडिकल थाने पहुंचे और तहरीर देकर हरियाणा चले गए।
दीपा दहिया की हत्या की घटना ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया। दीपा की प्रेम कहानी का शादी के मात्र तीन माहिने के अंदर ही एक खौफनाक अंत हो गया। जिसके साथ दीपा ने घरवालों के खिलाफ जाकर व जाति बंधन तोड़कर कोर्ट मैरिज की व सात जन्मों का वादा किया उसी ने दीपा को सात मिनट के अंदर एक खौफनाक मौत दे डाली।
दीपा की मौत के बाद उसके पति साजन उर्फ गौरव ने दीपा के शव का सब से छुप कर अंतिम संस्कार भी कर दिया। दीपा के मायके वालों ने जब उसको फोन लगाया तो उससे बात नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दीपा की ससुराल पहुंची तो इस खौफनाक हत्याकांड का पता चला ।
सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि दीपा के पिता जगत सिंह की ओर से दी गई तहरीर में साजन, उसके पिता आदेश, मां मुकुल और बहन संजना पर हत्या करने का आरोप है। ये सभी फरार हैं। जांच कर पता लगाया जा रहा है कि दीपा की हत्या हुई है या फिर वे उसे कहीं लेकर गए हैं। अगर हत्या हुई तो फिर शव कहां जलाया। इन सभी तथ्यों को जांच में शामिल करते हुए रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Also Read: Uttarkashi News: पहाड़ों में बारिश से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, CM धामी ने की अपील
Report By: Kashish Goyal
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…