मेरठ (Kithore Road Accident) के दिल्ली रोड पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक कंटेनर ने कार को टक्कर मारी। जिसके बाद कार चालक कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया तो दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने कार को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। कार सवार तीन युवकों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस और घटना स्थल पर मौजूद लोग कंटेनर का पीछा करते रहे। लेकिन ड्राइवर कार को घसीटता रहा।
कंटेनर चालक था नशे की हालत में, लोगों ने की जमकर धुनाई
इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो किसी तरह तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। पीआरवी टीम और राहगीरों ने कंटेनर का पीछा भी किया। करीब 5 मिनट बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो पिलर से हो गई। चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहते रहे लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी। करीब 5 मिनट बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो पिलर से हो गई। जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक नशे की हालत में था। कंटेनर रुकने के बाद लोगों ने चालक को उसकी गाड़ी से उतारकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे लोगों से छुड़ाया और थाने लेकर आई। आरोपी का नाम अमित है जो अलीपुर, थाना हस्तिनापुर का निवासी है।
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल कुमार एक टेंट कारोबारी हैं। वह रविवार को अपनी शेव्रोले कार से शहर आए हुए थे। उनके साथ में उनके साथ काम करने वाले दो अन्य लोग जिनमें राजेश और विजय भी शामिल था। ये चारों लोग देर रात काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे कंटेनर ने पहले टाटा एस (छोटा हाथी) में टक्कर मारी और उसके बाद अनिल की कार में टक्कर मार दी। उसके बाद कार चला रहे अनिल गाड़ी से उतर गए। कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने कंटेनर चालक को गाड़ी ठीक तरीके से चलाने को कहा। इसी बात पर कंटेनर चालक भड़क गया। दोनों में काफी बहस हुई। इसके बाद कंटेनर चालक और गुस्सा हो गया और उसने गुस्से में कंटेनर की स्पीड को तेज कर दिया और कार को घसीटने लगा। अनिल ने किसी तरह वहां से हटकर खुद को बचाया और उनके कर्मचारी कार में ही फंस गए। कारोबारी कंटेनर के पीछे दौड़ते हुए चिल्लाता रहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।
Also Read: Uttrakhand News: नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड में पहला मुकदमा हुआ दर्ज