India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad Crime: अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि नमन गुप्ता के साथ घटना में दानिश व उसके भाई भी शामिल थे। इन दोनों ने नमन का अपहरण कर उसका ई रिक्शा मोबाइल लूट लिया था और उसकी पीछे से गर्दन काटकर मरा समझ कर कुएं में डाल दिया था।
मुरादाबाद जनपद के मुंढापांडे थाना पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी थी जब ई रिक्शा चालक नमन गुप्ता अपहरण लूट व जानलेवा हमला करने की घटना में बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात को पुलिस ने पूर्व की भी दो घटनाओं को सार्वजनिक कर दिया है। नमन गुप्ता संग हुई घटना में पुलिस ने सबसे पहले कबाडी सलाउद्दीन को दबोचा। इस ने पुलिस को ई रिक्शा की बैटरी बेचने वाले की फोटो दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानिश को पकड़ा।
जिसके चलते एसएसपी हेमराज मीणा ने खुलासा करते हुए बताया है कि 7 सितंबर को संजीव गुप्ता निवासी सरकड़ा खास ने मुंढापांडे थाने में बेटे नमन गुप्ता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 11 सितंबर को नमन को घायल अवस्था में पुलिस ने रामपुर दोराहा के पास से एक गेहरे कुएं से जिंदा बरामद किया था। जिसकी पीछे से गर्दन कटी हुई थी। तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। अब नमन की हालत में सुधार है। घटना के खुलासे के लिए सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम मुंढापांडे व मैनाठेर थाने की पुलिस लगी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि नमन गुप्ता के साथ घटना में दानिश व उसके भाई भी शामिल थे। इन दोनों ने नमन का अपहरण कर उसका ई रिक्शा मोबाइल लूट लिया था और उसकी पीछे से गर्दन काटकर मरा समझ कर कुएं में डाल दिया था। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जिसमें मुंढापांडे पुलिस को कामयाबी मिली। जिसमें आज घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।