India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad News : देहरादून से मुरादाबाद आते समय ट्रेन में मिले सोशल वर्कर निखिल शर्मा को बताई थी झूठी मनगड़ंत कहानी,पाकिस्तान के कराची से भारत अपनी दोस्त से मिलने आने की सुनाई थी झूठी कहानी, सामान के साथ पासपोर्ट, मोबाईल फ़ोन सहित अन्य जरूरी पाकिस्तानी दस्तावेज़ चोरी होने की दी थी फर्जी जानकारी।
निखिल शर्मा ने बताया खुद को पाकिस्तानी युवती बता रही युवती को मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस को सौप दिया था। जीआरपी की सूचना पर केंद्र व राज्य सरकार की जांच एजेंसी जीआरपी थाना पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। जांच में खुद को हया बी बताने वाली युवती निकली मेरठ से 3 दिन पहले गुमशुदा हुई नाबालिग युवती,जीआरपी पुलिस ने देर रात मेरठ पुलिस को सूचना देकर युवती के परिजनों को बुलाया मुरादाबाद,10 घंटे तक पुलिस, जांच एजेंसी के साथ ही मिडिया को छकाया था।
युवती ने,क्षेत्राधिकार जीआरपी देवी दयाल के मुताबिक युवती मेरठ के कोतवाली सदर इलाके के रहने वाली है, और मानसिक रूप से कमजोर है,युवती के परिजनों के आने के बाद दस्तावेज देखकर नियम अनुसार युवती को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा।
यह भी पढ़े-