India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad Update: सरकारी डॉक्टरों की कमी से जूझ रही है मुरादाबाद की जिला स्वास्थय सेवाए, चार सरकारी डॉक्टरों ने 440 वोट का झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 3 एमबीबीएस डॉक्टर सहित एक ऑर्थोपेडिक सर्जन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं न देने का ऐलान किया है।
पूरे मामले की जानकारी तब सामने आई जब 3 डॉक्टर्स ने लिखित इस्तीफा दिया और एक ने विभाग को नोटिस भेज दिया। मंडल स्तर के जिला अस्पताल में विशेषज्ञ श्रेणी के अंतर्गत ऑर्थोपेडिक सर्जन आलोक गुप्ता की नियुक्ति सीधे शासन द्वारा की गई थी। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ ही अस्पताल प्रशासन को भी काफी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर इस स्पेशलिस्ट डॉक्टर के इस्तीफा देने के बाद ऑर्थोपेडिक बीमारी से जूझ रहे मरीजों के सामने दिक्कत आना लाजमी बात है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक पिछले एक महीने से तीन डॉक्टर्स ने इस्तीफा दिया है। जबकि एक महिला चिकित्सा काफी लंबे समय से गैर हाजिर चल रही थी। हालांकि उनके मुताबिक रिजाइन देने वाले डॉक्टरों की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि आगामी 29 सितंबर को विकास भवन में एमबीबीएस डॉक्टर का वॉकिंग इंटरव्यू आयोजित किया गया है। जिसमें चिकित्सकों को कांटेक्ट बेस पर नियुक्त किया जाएगा।