Mukhtar Ansari News: यूपी की मऊ पुलिस (Mau Police) ने शनिवार को बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास अंसारी विधायक (Abbas Ansari) और उमर अंसारी (Omar Ansari) के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से गिरा दिया क्योंकि मकान का नक्शा आधिकारिक तौर पर स्वीकृत नहीं करवाया गया था। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। बता दें इन दिनों सरकार और पुलिस-प्रशासन अवैध कब्जे और निर्माण वाले माफिया और अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चला रही है।
पुलिस अधिकारी ने अभय सिंह(सीओ) ने बताया कि मकान गिराने की कार्रवाई तो शुक्रवार से ही शुरू हुई और शनिवार को इसे पूरा कर लिया गया। उन्होंन आगे कहा कि जिस जमीन पर अब्बास और उनके भाई उमर का घर बना हुआ था वह किसी और की जमीन थी। उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। इसलिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को मकान गिराने की कार्रवाई को शुरू किया गया।
गौरतलब है गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी धन शोधन के एक मामले में पिछले करीब तीन महीनों से जेल की हवा खा रहे हैं। बता दें कि अब्बास अंसारी का अपनी पत्नी से सीक्रेट मीटिंग करने के बाद उसे हाल ही में चित्रकूट जिला कारागार से कासगंज जिला कारागार भेजा गया है। अब्बास को चुपके से उसकी पत्नी से मिलाने वाले जेलर और जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…