(House of Mukhtar’s helpers collapsed): सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमदबांदा माफिया मुख्तार (Mukhtar’s) अंसारी को संरक्षण देते थे। दोनों के बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया गया माकन आज बुलडोजर से पुलिस द्वारा गिरा दिया गया।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि जो अवैध सामग्री बरामद हुई है, उसके संबंध में कार्रवाई हो रही है। एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में होली से एक दिन पहले ठेकेदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर प्रेसवार्ता की।
एसपी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉरलेंस नीति’ के तहत दोनों ठेकदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे कहा कि पुलिस मुख्तार को सहयोग करने वालों से पूछ ताछ कर रही है।
पुलिस को जांच में पता चला कि अलीगंज निवासी ठेकेदार रफीकुस्समद पुत्र फकर्रुस्समद जेल में बंद मुख्तार और उसके परिजनों का सहयोग करता था।
इसके साथ ही पुलिस को दोनों के घर से डबल बैरल गन और सीमा से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि सीमा से अधिक कारतूस मिलने के मामले में दोनों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
वही आयकर विभाग रफीकुस्समद के घर से बरामद सात लाख रुपये नकदी के संबंध में कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा शहर कोतवाली में रफीक के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा कि अपराधियों का सहयोग करने व संरक्षण देने वालों के लिए यह सबक है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस इस मामले की अभी छान बिन करेंगे।