इंडिया न्यूज: (Eco Park will soon be built on 16 acres) मसूरी में 16 एकड़ की भूमि पर जल्द ही इको पार्क बनने जा रही है। जिसे लेकर गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी हुसैन गंज के पास बनने वाले इको पार्क की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मसूरी में 16 एकड़ की भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण इको पार्क बनाने जा रहा है। जो देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। जिससे मसूरी में पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। मसूरी में इको पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हो गया है। जिसके बाद गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी हुसैन गंज के पास बनने वाले इको पार्क की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में इको पार्क बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वह वित्तीय स्वीकृति और वन विभाग की अनुमति के बाद इको पार्क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 16 हेक्टेयर में फैला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा। वहीं इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो । उन्होंने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है। इस पार्क में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर ट्रैकिंग किया जा सकेगी और मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण का पर्यटक आनंद ले पाएंगे। वहीं स्वास्थ्य लाभ भी मिल पायेगा। इस पार्क में दोनों ओर रोड है जिससे किसी को यहां आने में परेशानी नहीं होगी।
Also Read: Chamoli News: 13 अप्रेल से कर्णप्रयाग में बैशाखी मेले को आयोजन, विधायक ने अधिकारियों संग ली बैठक
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…