इंडिया न्यूज: (SDM took class of officers, gave these instructions) मसूरी में लगातार व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मसूरी एसडीएम(SDM) नंदन कुमार ने नगर पालिका सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सभी व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बता दें, उनके द्वारा कहा गया कि माल रोड में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण के कारण सबसे ज्यादा व्यवस्था फैल रही है। इससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं सड़क किनारे कई जगह ठेकेदार द्वारा निर्माण समाग्री का ठेर लगा रखा है जिससे यातायात भी बाधित हो रहे हैं। इसके साथ ही कई जगह सड़क खुदी पड़ी है जिससे यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है।
बता दें, एसडीएम(SDM) नंदन कुमार ने अकादमी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह मसूरी में यातायात व्यवस्था को बनाए जाने में मसूरी पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नियम कानून सबके लिए बराबर है ऐसे में सभी को उसका पालन करना होगा। जिसके बाद एसडीएम(SDM) मसूरी ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क किनारे इकट्ठा किये गए निर्माण समार्गी को तत्काल हटाने के निर्देश दिये।
एसडीएम ने कहा कि अगर कोई भी संबधित अधिकारी लापरवाही करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माल रोड के पहले चरण का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है वहीं, दूसरे चरण का काम बडोनी चौक से पिक्चर पहली चौक तक किया जाना है, जिसको जल्द शुरू कराया जायेगा।
Also Read:Bageshwar News: काण्डा में हो रहे खडिया खनन से काली मन्दिर का अस्तित्व संकट मे, डीएम ने दिए ये आदेश
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…