India News UP (इंडिया न्यूज़), WhatsApp इन दिनों नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर लॉन्च हो जाने के बाद यूजर्स आसानी से दूसरे यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकेंगे। WhatsApp अपने कस्टमर एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए यह नया फीचर ला रहा है। कंपनी के आने वाले फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WA Beta Info ने बताया कि मैसेजिंग ऐप एक ने फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से तुरंत ऑनलाइन आए यूजर्स की लिस्ट चेक कर सकेंगे और उनसे चैट पर बात भी कर सकेंगे।
WA Beta Info ने एक स्क्रीनशॉट्स लेकर भी शेयर किया है, जिसमें कुछ यूजर्स की लिस्ट नजर आ रही है, जो हाल ही में ऑनलाइन आए हैं और अभी भी ऑनलाइन हैं। ऐसे में ये फीचर्स लॉन्च होने के बाद उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जो हाल ही में आए ऑनलाइन आए लोगों से चैटिंग के माध्यम से करना चाहते हैं।
Also Read- UP Crime: बाहुबली धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या
अगर कोई व्यक्ति WhatsApp चैट के जरिए किसी से बात करना चाहता है तो उसे मैनुअली चेक करना पड़ता है वह व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं। लेकिन यह फीचर आने के बाद यूजर्स एक क्लिक से चेक कर सकते है कौन व्यक्ति ऑनलाइन आए हैं। अभी यह फीचर कुछ बीचा यूजर्स को दिया गया है। आने वाले दिनों में इसका एक्सेस सभी यूजर्स को दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।
Also Read- UP News: घूस लेने वाले हो जाएं सावधान! 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रेलवे इंजिनियर को CBI ने चबोचा