होम / Noida : अगर आपके पास भी है 15 साल से पुरानी गाड़ी तो 1 फरवरी के बाद हो सकती है जब्त, जानें क्या है ARTO की तैयारी

Noida : अगर आपके पास भी है 15 साल से पुरानी गाड़ी तो 1 फरवरी के बाद हो सकती है जब्त, जानें क्या है ARTO की तैयारी

• LAST UPDATED : January 28, 2023

Noida: नोएडा में अब गाड़ियों को लेकर नई पॉलिसी लागू की गई है। इसके तहत उन लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा जो कि 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों से चलते हैं। इन गाड़ियों लिए नोएडा ARTO ने स्क्रैप पॉलिसी लागू की थी लेकिन लोगों ने इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाया जिसके बाद नोएडा एआरटीओ ने फैसला लिया कि ऐसी गड़ियों पर लगाम लगाई जाएगी।

शासन की सख्ती के बाद से गौतमबुद्ध नगर ARTO ने अब यह कदम उठाया और जब्तीकरण के लिए परिवहन विभाग ने 6 टीमें बनाई हैं। बता दें कि 1 फरवरी 2022 को परिवहन विभाग की तरफ से पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा चुका है।

आपको बता दें कि स्क्रैप पॉलिसी के तहत गौतमबुद्ध नगर में 1 लाख 19 हजार वाहनों को नोटिस भेजा है, जिसमें 23 सरकारी गाड़ियां भी शामिल हैं जो धड़ल्ले से सड़कों पर रफ्तार भर रही है और वायु प्रदुषण का करण बन रही है। जानकारी के मुताबिक DM कार्यालय, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, जिला न्यायालय, कमिश्नर ट्रेड टैक्स, फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट और सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर कार्यालय की गाड़ियां भी शामिल हैं जो कि नियमों को ताक पर रखकर चल रही है।

क्या है स्क्राप पॉलिसी

ऐसे वाहनो को लेकर ARTO ने फैसला लिया है कि जब्तीकरण किया जाएगा। वहीं जो लोग नही मानते है उनके उपर कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी के लिए बतादें कि पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्क्रैप पॉलिसी घोषित की गई थी।लोगों ने इस पॉलिसी को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नही दिखाई जिसके बाद शासन ने सख्ती दिखाना शुरू किया है।

शासन का कहना लोगों को मौका दिया गया था कि जो भी लोग ऐसे वाहन रखते है वो सर्वप्रथम गाड़ी की जांच कराए साथ पुनः पंजीकरण कराएं। इसके लिए लोगों को समय भी दिया गया था, वाहन स्वामियों के उदासीन रवैया के कारण शासन अब ये फैसला लेने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: सीएम योगी बोले- 25 करोड़ जनआकांक्षा के अनुरूप होगा नया बजट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox