होम / Noida Metro Update: नोएडा मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 के बीच बिछाई जाएगी नए मेट्रो लाइन

Noida Metro Update: नोएडा मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 के बीच बिछाई जाएगी नए मेट्रो लाइन

• LAST UPDATED : June 26, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज), Noida Metro Update: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालोम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के लिए मुताबिक नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 के बीच मेट्रो लाइन बिछाने की योजना को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वहीं इस काम को जल्द शुरु होना तय माना जा रहा है। नोएडा मेट्रो इसके लिए दिल्ली मेट्रो से डीपीआर तैयार कराया है।

बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 के बीच मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी

अधिकारियों का कहना है कि महामाया फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा की तरफ चलने पर बाई तरफ एक्सप्रेसवे की जो सर्विस रोड है उसके किनारे से यह मेट्रो रूट निकलेगा। एक्वा का नया लिंक बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक जाएगा। यही एक्वा लाइन आगे नालेज पार्क-2 को जोड़ती है। जिससे नोएडा एयरपोर्ट के लिए लिंक बनेगा, ऐसे में मुसाफिर सीधे एयरपोर्ट आ जा सकेंगे।

Also Read:11वीं फेल एक्टर के पास करोड़ों की दौलत

दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा

एनएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकश एम ने इस प्रॉजेक्ट को लेकर कहा कि, “ये कॉरिडोर नोएडा- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। उन्होंने आगे कहा कि करीब 80,000 लोग इसमें सफर कर पाएंगे। इस प्रॉजेक्ट से बॉटनिकल गार्डन स्टेशन से तीन अलग-अलग मेट्रो लाइन का बड़ा चौराहा बन जाएगा। सरकार की इस मंजूरी के बाद अब इस प्रोजेक्ट की DPR को भारत सरकार के पास भेजा जाएगा, ताकि वहां से भी इसे हरी झंडी मिल सके और फंडिंग मिल सके।

Also Read:सास का बहू पर आया दिल, जबरदस्ती बनाए संबंध, फिर…

ये होंगे नए मेट्रो स्टेशन

इस प्रोजेक्ट क चलते कुल आठ नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस , नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर- 108, नोएडा सेक्टर- 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज शामिल हैं। ये नया रास्ता मौजूदा नोएडा सेक्टर- 142 स्टेशन पर खत्म होगा।

Also Read:Roorkee News: रुड़की में अलग-अलग क्षेत्र में गुलदार का आतंक, दहशत में लोग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox