Noida News: अतीक अहमद पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। प्रयागराज से लेकर प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों ने छापेमारी का दौर जारी है। इसी कड़ी में ईडी अतीक के करीबियों पर भी शिकंजा कस रह रही है। बुधवार को ईडी ने अतीक के करीबियों पर नोएडा में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि अतीक के करीबियों ने जिन शेल (फर्जी कंपनियां) कंपनियों के सहारे लेनदेन किया, उसमें आठ कंपनियों का पता गौतमबुद्धनगर में दिखाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शेल कंपनियों की जांच में नोएडा के जीएसटी महकमे को भी शामिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अतीक के करीबियों पर पुलिस लगातार जांच कर रही है। नोएडा में अतीक के करीबियों ने पंजीकृत आठ कंपनियों में तीन चमड़े के वस्तुओं का निर्यात करने के नाम पर रजिस्टर्ड हुई हैं तो तीन रेडिमेड गारमेंट्स और स्क्रैप कारोबार के नाम पर पंजीकृत हैं। वहीं जो कंपनिया सामने आई है उसमे से किसी ने भी विगत दो सालों से जीएसटी नहीं भरा है। बताया जा रहा है कि सरकारी जांच एजेंसिया लगातार आर्थिक तौर पर अतीक उसके करीबियों पर शिकंजा कस रही है।
उल्लेखनीय है कि देश के किसी भी कोनें मे बिना जीएसटी पंजीकरण के व्यवसाय करना गैरकानूनी है। इसी को दखते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है। वहीं अगर कोई इस नियम का उलंघन करता है तो उसमे सजा प्रावधान है। इस कड़ी में लगातार जानकारियां जुटाई जा रही है।
Also Read: Prayagraj: कौन थी वो महिला जो अतीक और अशरफ की पेशी को छत से देख रही थी, लोगों ने किए ये सवाल