India News UP (इंडिया न्यूज़),Patanjali Divya Pharmacy News: उत्तराखंड के औषधि विभाग ने पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए। खास बात यह की लोगो के बीच इन प्रोडक्ट्स की खूब खरीदारी होती है। लोगो के बीच यह प्रोडक्ट्स काफी फेमस है। प्राधिकरण के ओर से सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को लिखित नोटिस दायर की है। इस नोटिस में यह लिखा है की अब भी पतंजलि अपने कई प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है और साथ ही सोशल मीडिया में विज्ञापन भी देती है।
कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की धारा 159 (1) के तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। दिव्य फॉर्मेसी को आदेश दिए गए हैं कि इन सभी उत्पादों के निर्माण को तकाल के प्रभाव से बंद कर दिया जाए और योगों की मूल फॉर्मेशन शीट जमा कराई जाए।
ALSO READ:खूबसूरती बनी महिला के लिए दुश्मन
यह आदेश इस महीने की शुरुआत में औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन में भ्रामक विज्ञापन की शिकायतों को संज्ञान में लिया है। औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण के एक आदेश में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
श्वासारि गोल्ड (Swasari Gold)
-श्वासारि वटी (Swasari vati)
-ब्रोंकोम (Bronchom)
-श्वासारि प्रवाही (Swasari Pravahi)
-श्वासारि अवलेहा (Swasari Avaleh)
-मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर (Mukta Vati Extra Power)
-लिपिडोम (Lipidom)
-बीपी ग्रिट (Bp Grit)
-मधुग्रिट (Madhugrit)
-मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर (Madhunashini Vati Extra Power)
-लिवामृत एडवांस (Livamrit Advance)
-लिवोग्रिट (Livogrit)
-आईग्रिट गोल्ड (Eyegrit Gold)
-पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप (Patanjali Drishti Eye Drop)
ALSO READ:UP NEWS: डिंपल यादव की बेटी अदिति के साथ कौन है निधि यादव , यहाँ जानें