INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), पौड़ी : भूकंप की घटना पर एक मॉकड्रील की गई जिसमे जिला प्रशासन को आपदा राहत केंद्र के जरिये डुंगरीपंथ में भूकंप आने की सूचना मिली।
पौड़ी जिले में चारधाम यात्रा से पहले भूकंप की घटना पर एक मॉकड्रील की गई। जिला प्रशासन को आपदा राहत केंद्र के जरिये डुंगरीपंथ में भूकंप आने की सूचना मिली। जिस पर एनडीआरएफ(NDRF) और एसडीआरएफ(SDRF) फायर सर्विस की टीम के साथ ही डाक्टर और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके के लिये रवाना हुए। भूकंप की सूचना मिलने पर भगदड मचने से भी 4 व्यक्ति नदी में कूद गये, जबकि भूकंप के कारण मकान ढ़हने से 8 लोग मलबे में दब गये। जिन्हे निकालने के प्रयास भी किये गये।
बता दें, स्थानीय प्रशासन के साथ डाक्टर की टीम भी घटनास्थल को रवाना हुई। धारी गांव में भूकंप के कारण भगदड मचने से नदी में कूदे 4 व्यक्तियों को राहत बचाव टीम ने बचाया। पूरे घटनाक्रम पौड़ी मुख्यालय से मानिटर किया गया। मॉकड्रील में कुछ खामिया भी सामने आयी। जिसमें नदी मे कूदे व्यक्तियों के बजाय पुतले नदी में बहाये गये, जबकि भूकंप की घटना पर भी पुतलों का इस्तमाल किया गया। जिनका वजन मनुष्य के वजन से काफी कम होता है ऐसे में आसानी से ही रेस्कूय आपरेशन को तेजी से निपटाया गया।
Also Read: Kashipur News: प्रदेश में गुलदार के आतंक का खौफ, अब रिहायशी इलाकों में भी दस्तक