इंडिया न्यूज: (Cabinet Minister Satpal Maharaj expressed grief over the death) पौड़ी जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था।जहां दो युवकों की आग लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक जंगल की आग बुझाने के दौरान वनाग्नि में झुलस गए। जहां आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई। बताते चलें की दोनों ही युवक राजधानी दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव सेडियाखाल आए हुए थे। वहीं, हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।
बता दें, इस हादसे में 26 वर्षीय कुलदीप नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे 22 वर्षीय युवक विकास को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन हायर सेंटर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में विकास ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद राजस्व टीम ने दोनों युवकों का पंचनामा भरकर दोनों युवको का पोस्टमार्टम संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में करवाने के बाद युवकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
वहीं इस घटना पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ट्वीट करके हादसे की जानकारी देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें, घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनकी विधानसभा चौबट्टाखाल में हुए इस हादसे में जान गवा चुके दोनों युवकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Also Read: Champawat News: मानस खंड झांकी का चंपावत पहुंचने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत