होम / Pauri News: बोर्ड परीक्षा- 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा प्रभारियों की अहम बैठक

Pauri News: बोर्ड परीक्षा- 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा प्रभारियों की अहम बैठक

• LAST UPDATED : March 4, 2023

इंडिया न्यूज: (Important meeting of the examination in-charges to get the board exam) पौड़ी में बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

खबर में खास:-

  • बोर्ड परीक्षा को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन

  • बैठक में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

  • 136 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा प्रभारी मौजूद रहे

एक दिवसीय बैठक का आयोजन

परिषदीय परीक्षा- 2023 जनपदीय केंद्र व्यवस्थापकों एवं परीक्षा प्रभारियों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान के प्रतिनिधि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि हुआ। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा एवं 136 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक तथा परीक्षा प्रभारी मौजूद रहे। आयोजित बैठक में सीओ पौड़ी द्वारा परीक्षा संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी दी गई।

बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा द्वारा परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित एवं संपन्न करने के लिए सभी को इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा ने सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापक के साथ परीक्षा प्रभारियों का बैठक में आने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी द्वारा विधायक निधि से विद्यालय को 50 कुर्सी एवं 50 मेजों का सेट देने पर प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल द्वारा किया गया।

Also Read: Ramnagar News: रामनगर में होली पर्व को लेकर खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox