India News(इंडिया न्यूज़), Pithoragarh: पिथौरागढ़ में भूस्खलन में फंसे आदि कैलाश यात्रा के 40 तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। उन्हें सकुशल धारचूला ले जाया गया। उत्तराखंड पुलिस ने इसे वीडियो पर जारी किया है। धारचूला से 45 किलोमीटर आगे लखनपुर के पास चट्टान में दरार आने से चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद हो गया है।
#WATCH | Uttarakhand | SDRF rescued 40 Adi Kailash Yatra pilgrims who were stranded in a landslide in Pithoragarh. They were safely taken to Dharchula.
(Video: Uttarakhand Police) pic.twitter.com/W1bpcAlDdE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2023
पहाड़ी के फटने से पूरा पहाड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों और घटना स्थल से ग्रामीणों के काफी दूर होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं पहाड़ी से टकराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यहां करीब 120 मीटर सड़क पूरी तरह से धंस चुकी है। सड़क को यातायात के लिए सुचारू बनाने में दो-तीन दिन लग सकते हैं। रास्ता बंद होने के कारण 300 से अधिक यात्री धारचूला और गुंजी में फंसे हुए हैं। बार-बार सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता की अध्यक्ष ने विधि आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, अब तक के कार्यों की जानकारी साझा की..