India News (इंडिया न्यूज़),Pm Modi Uttarakhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। कल यानी रविवार के दिन नवनीत पांडे ने आला अधिकारियों के साथ मायावती आश्रम और लोहाघाट क्षेत्र का दौरा कर विभाग की ओर से हो रही तैयारियों को देखा। जिसको लेकर डिएम मायावती आश्रम भी पहुंची और आश्रम के अध्यक्ष से वार्ता की।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोहाघाट से मायावती तक सड़क की मरम्मत, पेंटिंग कार्य, सुरक्षा बैरियर लगाने, नालियों का निर्माण, सड़क किनारे लगे पेड़ों की पेंटिंग, विभिन्न स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाने और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बाद में उन्होंने आश्रम अध्यक्ष मायावती स्वामी शुद्धिदानंद महाराज से प्रधानमंत्री के संभावित आश्रम दौरे पर चर्चा की। इसके अलावा, जिला न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री की रात्रि विश्राम की स्थिति का भी विश्लेषण किया।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अक्टूबर 10 से 15 तारीख के बीच मायावती आश्रम आ सकते हैं। जिसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। डीएम पांडे के द्वारा सभी अधिकारियों को निरीक्षण के बाद जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। वही हेलीकॉप्टर के भी द्वारा क्षेत्र की हेलीपैड की रेकी करी गई। जानकारी के मुताबिक अगर पीएम मोदी अद्वैत आश्रम मायावती आते हैं तो अद्वैत आश्रम मायावती के साथ साथ पूरे लोहाघाट क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी निरीक्षण के दौरान एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ,एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकु बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौहान सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।