India News(इंडिया न्यूज़),Modern postal services in Uttarakhand: सालों से लोगो की आपसी दूरियों को पोस्ट ऑफिस काम करता आया है लेकिन समय के साथ कई एडवांस कोरियर कंपनियों ने डाक विभाग की चमक को फीका बना दिया था। जिसका सबसे बड़ा कारण डाक विभाग के पुराना सिस्टम है। जिसे डाक विभाग दुरुस्त करने की पूरी कोशिश कर रहा है। देश में 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत डाक योजनाओं को उन क्षेत्रों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जहां डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंच पाती।
इसके साथ ही राष्ट्रीय डाक सप्ताह के जरिए उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। जिसके लिए डाक प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाना है। उत्तराखंड डाक सेवा डायरेक्टर अनुसूया प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। जिससे गांव और काशन में वित्तीय समावेश को बढ़ाया जा सके उन्होंने बताया कि हाल ही में डाक विभाग ने नगर निगम क्षेत्र में नए डाकघर स्थापित किए हैं।
जबकि 18 अलग-अलग जगह पर डाकघर निर्यात केंद्र भी खोलें गए हैं। इन केंद्रों में विदेशी 5000 पार्सल बुक कर लिए गए हैं। जिनसे डाक विभाग को 50 लाख का बिजनेस भी मिल चुका है। अनुसूया प्रसाद का कहना है कि जल्द ही उत्तराखंड डाक विभाग एक और नई पहल शुरू करने जा रहा है। जिसमें पोस्ट बैंकिंग करने वाली शाखों में पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को टैबलेट देकर उन्हें आधुनिक बनाया जाएगा।
ALSO READ:
मां-बाप का नहीं रखा ध्यान तो जायदाद से हाथ धो बैठेंगे बच्चे, CM योगी जल्द ही ला रही कानून
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…