Uttar Pradesh News: यूपी के प्रतापगढ़ में जमीन के लालच में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बहू और पोतों ने लाठी डंडो से जमकर पिटाई की जिसके चलते बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गई। उस गम्भीर हालत में दूसरी बहू ने आनन-फानन में उसे जौनपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उस बुजुर्ग महीला की मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के तुरकौली गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां की रहने वाली सुनीता देवी निषाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी 75 वर्षीय बुजुर्ग सास कलावती निषाद विधवा राम सागर निषाद को जेठानी शीला देवी और उसके बेटे राजन और अरुण पुत्रगण भीम निषाद ने 1 मार्च को सुबह 8 बजे लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसके चलते वह बुरी तरह से घायल हो गई। सास को बचाने के चक्कर में उसकी व उसके बेटे दुर्गेश पर भी हमला कर दिया। जिसमें वह दोनों भी घायल हो गए।
तो वहीं बुजुर्ग सास लहूलुहान हो गई जिसे आनन – फानन में जौनपुर जिले की पड़ोस की दुर्गा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। जेठानी शीला और उसके बेटे बुजुर्ग मृतक पर पुश्तैनी जमीन को अपने नाम कराए जाने के लिए अक्सर दबाव बनाते रहते थे लेकिन इसके लिए कलावती तैयार नहीं थी।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आसपुर देवसरा थाने के तुरकौली में वृद्ध महिला कलावती देवी को उनकी बहू और पोते के द्वारा मारपीट की गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के बाद हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है और अभी जांच जारी है।