वहीं आवाज बुलंद करने वाली सूरजकली बताती हैं कि वो अतीक के पिता के ट्रैक्टर से ही जुताई और बुआई का काम किया जा रहा था। लेकिन अतीक के पिता को हमारी जमीन देखकर लालच आ गई। ऐसे में अचानक 1989 में पति गायब हो गए। कुछ दिन बाद जानतारी आई कि पूरी जमीन का बैनामा हो गया है। मैने विरोध किया और उसके खिलाफ आपत्ति दाखिल की तो पता लगा सब कुछ अतीक अहमद का ही किया धरा है। वहीं आगे सूरजकली ने बताया कि विधायकी के दौरान अतीक ने कहा कि तुम्हारा पति हमारा काफी खास आदमी था लेकिन अब वो नहीं रहा। अब तुम लोगों के देखबाल की जिम्मेदारी हमारी। जमीन हमे दे दो और चुपचाप घर में रहो।
सूरजकली ने बताया कि उसको भी गायब करने की धमकी मिली करती थी। महिला कहती है कि मैं कई सालों से कचहरी, तहसील और थाने में प्रार्थना पत्र लेकर जाती थी, लेकिन कोई सुनवाई होती नहीं थी। इन 30 सालों में उनपर 7 बार से अधिक बार हमला हुआ। उनका कहना है कि सैकड़ो बार धमकियां भी मिली। बावजूद उसको वो अतीक के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहीं।
सूरजकली ने बताया कि पिछले कई सालों में कई बार जान से मारने की धमकी मिली है तो वहीं उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत पत्र देकर लाईसेंस वाली बंदूक मुहैया कराने की मांग की लेकिन असलहा नहीं मिला। सूरजकली ने बताया कि उनकी अरबों की जमीन को अतीक ने हड़पा था। यही नही औने पौने दामों में अपने गुर्गों के साथ मिलकर बेंच भी दिया।
Also Read: UP Nikay Chunav: आज शाम तक जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…