India News (इंडिया न्यूज़), Prayagraj News: मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई सुनवाई
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज मामले में सुनवाई नहीं हो सकी पूरी, 26 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
- हाईकोर्ट में इस मामले में पक्षकारों को आपसी सहमति बनाने का सुझाव दिया था, सुनवाई से तीन हफ्ते पहले प्रयागराज में यूपी सरकार के एडवोकेट जनरल के ऑफिस में हो चुकी है पक्षकारों की बैठक
- इस बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे केस से जुड़े सभी पक्षकारों के बीच आपसी सहमति बनाने की कोशिश की गई थी, हालांकि पक्षकारों के बीच सहमति नहीं बन सकी थी
- कोर्ट में इस बैठक में लिए गए फैसले के बारे में भी जानकारी दी गई
- अनंत शर्मा व अन्य तथा महन्त मधु मंगल दास व कई अन्य की तरफ से जनहित याचिका दाखिल की गई है
- चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।
Also Read: Lucknow: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई शपथ, शिवपाल भी रहे मौजूद