India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई जमीनों को सूबे की योगी सरकार ने खाली कराया। वहीं सरकार ने एक योजना के तहत उन सभी जमीनों पर आशियाना बनाने का काम किया। इन सभी घरों को गरीबों को दिया जाएगा। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को करीब 6 लाख 60 आवेदन मिले है। बनाए गए आवासों की संख्या 76 है। सभी मकानों को लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा। इससे गरीबों का फायदा होने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आए सभी आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। कोशिश की जा रही है इस महीने के अंत तक सभी पात्रों को आवास मुहैया कराया जाए।
जानकारी हो कि प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर भूमि पर आशियाना बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। इस जमीन पर बने 76 आवासों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए तैयारियों को पूरा करने का काम चल रहा है। घरों को बनाने का काम लगभग आखिरी चरण में चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ इन आवासों को लोगों को सौंपेंगे।
लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों को अब भगवा रंग से रंगा जा रहा है। वही रजिस्ट्रेशन के वक्त आवंटन के लिए 5 हज़ार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई थी। उल्लेखनीय है कि जिन लोगों ने इन घरों के लिए अपना पंजीकरण कराया है उनके सत्यापन का काम किया जा चुका है। वहीं जल्द ही उनमें से 67 पात्रों को घर सौंपा जाएगा। आवासों में 1 लाख 50 हजार रुपए केंद्र सरकार देगी, वहीं 1 लाख की सहायता राशि राज्य सरकार देगी बाकी के 3 लाख रुपए उस व्यक्ति को देने है जिनको ये आवास अलॉट किए जाएंगे।
Also Read:
UP News: कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वाकर्मा के कार्यकाल का आखिरी दिन, किसे मिलेगी आगे की जिम्मेदारी?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…