India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj News: एक बार फिर से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में बवाल हुआ है। दरअसल यहां पर छात्रावास हॉलैंड हॉल हॉस्टल को शनिवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वॉश आउट कराया गया। इस दौरान आस पास भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। बताया जा रहा है कि इस हॉस्टल को खाली कराने का निर्देश उच्च न्यायालय ने दिया था। हॉस्टल में अवैध छात्रों के रहने को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया था।
आज पुलिस कार्रवाई करते हुए हॉलैंड हॉल हॉस्टल को खाली कराने के लिए वहां पर गई। जिसके बाद वहां मौजूद छात्रों ने इस बात का विरोध किया। जिस वजह से छात्रों और पुलिस के बीच नोंक झोंक हो गई। जानकारी है कि पुलिस ने कुछ छात्रों ने गिरफ्तार भी कर लिया है। हॉस्टल को आज पुलिस ने वॉश आउट करने का काम किया है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हॉलैंड हॉल हॉस्टल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।
वहां के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्टल में 18 पुराने छात्र और 8 नए छात्र को मिलाकर कुल 26 छात्र ही वैध हैं। जबकि 200 से ज्यादा कमरे वाले इस हास्टल में 300 से ज्यादा छात्र रह रहे हैं। हॉस्टल को खाली कराने का काम आज सुबह से ही किया जाने लगा। जिसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया है।
हॉस्टल खाली कराने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसी के साथ पीएसी के भी जवान मौजूद रहे। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर डॉ राकेश सिंह व कई प्रोफेसर और सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद हैं। जबकि मौके पर डीसीपी सिटी दीपक भूकर और कई एसीपी भी मौजूद है। प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी मदन कुमार और कई एसडीएम भी मौजूद है।
Also Read:
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…