India News(इंडिया न्यूज़) देहरादून “Rajouri Terrorist Attack”: जम्मू संभाग के जिला राजोरी के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उत्तराखंड का बेटा शहीद हो गया। सीएम धामी ने शहीद को श्रद्धांजली देते हुए दुख प्रकट किया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 5, 2023
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। 29 साल के रुचिन सिंह रावत गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव के रहने वाले थे। उनके गांव में बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चा है। शहीद रुचिन सिंह रावत अपने पीछे चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए। बता दें, राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए रुचिन सिंह रावत शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे । गांव में शोक की लहर है।
बता दें, जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर जवान की शहादत को सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ तमाम लोगों ने शहीद को दी श्रद्धांजली दी।
जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर 2 जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया। जिसमे एक उत्तराखंड और एक हिमाचल का है। श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरों के लिए रवाना किए गए। रूचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के उधम पुर यूनिट में थे तैनात। 9पेरा में कामंडों थे शहीद रुचिन रावत
जम्मू संभाग के जिला राजोरी के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उत्तराखंड का बेटा शहीद हो गया। बता दें, दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। इस घटना के बारे में सेना ने बयान जारी कर बताया कि एनकाउंटर के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि, एक अधिकारी समेत चार घायल हैं। वहीं, आतंकियों के भी ढेर होने की संभावना है। इसके साथ ही घायल जवानों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है। जिनमें से तीन जवानों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है।