India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई है। काफी लम्बे समय बाद हुई बर्फबारी से लोगों को राहत मिली है। बर्फवारी के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फ की चादर बिछने लगी है। दोपहर 12 बजे से बर्फवारी शुरू हुई जो सांय 6 बजे तक होती रही। बर्फबारी से 3 इंच से अधिक बर्फ गिरी। वहीं हिम क्रीड़ा स्थल औली में भी बर्फवारी हुई। हालांकि लम्बे समय बाद हो रही बर्फबारी के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बुधवार शाम से लगातार तेज बर्फबारी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 जनवरी तक तापमान -16 से -18 तक कम रहेगा। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण बर्फबारी हुई। बुधवार को चमोली जिले में इस सर्दी की पहली बर्फबारी हुई। हल्की बारिश की उम्मीद के बावजूद, आईएमडी द्वारा कोई आधिकारिक चेतावनी या सलाह जारी नहीं की गई है।
Uttarakhand: Kedarnath Dham receives heavy snowfall
Read @ANI Story | https://t.co/WZWAdBQly1#Uttarakhand #KedarnathDham #snowfall pic.twitter.com/VZp8wjjCTH— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2024
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए बद्रीनाथ धाम में संतों को आमंत्रित किया है। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने औपचारिक रूप से बद्रीनाथ धाम में ठंड में ध्यान कर रहे संतों को निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय ‘अनुष्ठान’ की घोषणा की थी। समारोह 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और उसके बाद राम मंदिर सार्वजनिक दर्शन के लिए खुला रहेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साझा किया कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके बाद पीएम मोदी और अन्य उपस्थित लोग विचार व्यक्त करेंगे। आम जनता 23 जनवरी से मंदिर में दर्शन के लिए आना शुरू कर सकती है, 20 और 21 जनवरी को छोड़कर जब यह बंद रहेगा।
इसे भी पढ़े: