गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के ‘शूद्र’ वाले सवाल का जवाब दिया है।
Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ दिनों पहले रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। उनके बयान पर जुबानी जंग अब और तेज होती जा रही है। बता दें, कुछ दिनों पहले लखनऊ में अखिलेश यादव ने ‘शूद्र’ पर योगी आदित्यनाथ से सवाल पुछने की बात कहीं थी। जिसपर सीएम योगी ने उन्हें जवाब दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा था कि, “हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं, जो एक संस्था से आए हैं। उसका खुद का एक इतिहास रहा है। मैं अब रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा सवाल पूछूंगा कि, सदन में बताइए, शूद्र कौन-कौन हैं? ये सवाल हमारा और आपका नहीं बल्की धार्मिक लोगों का सवाल है।”
अखिलेश यादव ने आगे बढ़ते हुए कहा था, “हम भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं। पर जिस बात पर हमें आपत्ति है, उसके बारे में हम सदन में पूछेंगे। जिस शब्द को लेकर इतना बवाल मचा है उसके बारे में कोई क्यों नहीं बोल रहा है? मैं इस मामला में सदन में सवाल पूछूंगा।”
अखिलेश यादव के सवालों पर एक बातचीत के दौरान सीएम योगी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें तब जवाब दूंगा जब उन्हें मेरे जवाब की जरूरत होगी। क्योंकि, जवाब उन्हें देना चाहिए जो जवाब को समझे। अशांती पैदा करने वालों को क्या जवाब दिया जाए।”
इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामचरितमानस विवाद पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “रामचरितमानस का मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि सरकार ने जितना विकास किया है, उनपर से लोगों के ध्यान को भटकाया जाएं और उनका ध्यान हट सके। जिनका यूपी के विकास में कोई योगदान नहीं है, और उनकी पहचान अब संकट बनी हुई है। इसलिए वह जानबूझ कर रामचरितमानस का मुद्दा उठा रहे है।” बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को गोरखपुर के पास मौजूद गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने भी गए थे।
यह भी पढ़ें-
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…