इंडिया न्यूज: (Ramnagar will shine once again with G-20 meeting) रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला के रामनगर पहुंचने पर कोसी बैराज क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर प्रदेश सरकार और अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में जी-20 की बैठक काफी अहम है, और उत्तराखंड के लिए गौरव की बात भी है। बैठक को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के अलावा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गवरियाल बैठक स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे चुके हैं।
जिस के क्रम में रविवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला रामनगर पहुंचे और उन्होंने कोसी बैराज क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिसके बाद अब रामनगर में स्थित कोसी बैराज भी कई सालों बाद चमकेगा।
वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल ने बताया कि मुख्य अभियंता द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोसी बैराज क्षेत्र में रंग पेंट्स के अलावा मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथि कोसी बैराज क्षेत्र से गुजर कर ही कार्यक्रम स्थल को रवाना होंगे। कोसी बैराज क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही है। जिससे इस बैठक में भाग लेने वाले अतिथि अच्छा संदेश लेकर रवाना हो।
Also Read: Pauri News: चौबट्टाखाल में लगातार जल रहे जंगल, वन संपदा जलकर हो रही खाक
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…