इंडिया न्यूज: (Student missing under mysterious circumstances in Ramnagar) रामनगर में देर शाम एक नाबालिग छात्र घर से बिना बताए लापता हो गया। जिसके बाद से पुलिस ने नाबालिग छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
रामनगर से एक खबर सामने आई है। जहां देर शाम एक नाबालिग छात्र घर से बिना बताए लापता हो गया। जिसके बाद से छात्र के जहां एक और परिजन काफी चिंतित है तो वहीं पुलिस ने नाबालिग छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। बता दें, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला भरतपुरी निवासी करीब 15 वर्षीय मयंक मावडी पुत्र परवीन मावडी शाम को घर से बिना बताए लापता हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापता नाबालिग छात्र की धारा 365(IPC) आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही लापता छात्र के साथ रहने छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, लापता छात्र के पड़ोसी विक्की रावत ने बताया कि लापता छात्र को खोजने के लिए परिजन व पड़ोस के लोगों द्वारा काफी प्रयास किए गए लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। उन्होंने पुलिस से लापता छात्र को सकुशल बरामद करने की मांग की है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…