India News (इंडिया न्यूज़) Rampur (Peepli Forest) News रामपुर : पीपली वन में लकड़ी काट कर ले जाने वाले वन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तस्कर के पास से पांच चोरी की बाईक समेत ख़ैर की लकड़ी और भी कई सारी अपाधिक चीजे बरामद हुई है।
दरअसल, रामपुर के तहसील क्षेत्र के मिलकखानम स्थित पीपली वन हजारों हैक्टेयर मे फैला है।
वन के किनारे बसे लोगों ने प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर भूमि को खेत मे मिला लेने से पीपली वन का क्षेत्रफल लगातार सिकुड़ता जा रहा है। रात दिन वन मे अवैध कटान के चलते पीपली वन का अस्तित्व खतरे मे पड़ा है।
सोमवार की सुबह मिलकखानम थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि पीपली वन मे खैर के पेड़ों का कटान कर बाइकों पर लाद कर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस को साथ ले पीपली वन पहुंच गये पुलिस को देख वन तस्करों मे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक वन तस्कर को दबोच लिया।
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पीपली वन से चार चोरी की बाइक समेत पांच बाइक, एक बारह बोर का तमंचा, दो जीवित कारतूस, मौबाईल, लकड़ी काटने के उपकरण एवं पीपली वन से काटी गई खैर की लकड़ी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जबकि पांच वन तस्कर फरार हो गये। पुलिस ने संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।
Also Read – लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, कई घायल