India News (इंडिया न्यूज),Illegal Mining: रुड़की क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ होकर लगातार अवैध खनन (Illegal Mining) के काम को बखूबी अंजाम दे रहे है। जिन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नही है। आपको बता दे कि लाठरदेवा शेख व बूढ़पुर चौहान के जंगलों से खनन माफिया दिन में ही ट्रैक्टर ट्रॉली से लगातार अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। क्षेत्र की चेतक पुलिसकर्मियों को इस बात की भनक नही यह मुमकिन सा नज़र नही आता है।
हालांकि प्रशासन को जिलाधिकारी द्वारा खनन ना करने के सख्त आदेश दिए हुए है। खनन माफिया इस सब से बेखबर खनन के काम को अंजाम देते चले आ रहे है। इस मामले में जब तहसीलदार दयाराम को अवगत कराया गया तो उनका कहना है कि जानकारी मिली है कि लोगों के खेतों से अवैध रूप से मिट्टी उठाई रही है। जिसको लेकर मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी और अवैध खनन करने वालों को कतई बख्शा नही जाएगा, किन्तु कार्रवाई कब तक होगी और होगी भी या नही यह नही यह देखने वाली बात होगी।
वहीं इस संबंध में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें अवैध खनन के संबंध में तहसीलदार साहब के द्वारा अवगत कराया गया था। जिसपर कई टीमे बनाकर भेजी गई थी। जिसमें रेवेन्यू की टीम भी गयी थी और कई लोकेशन पर पैमाइश भी की गई है। जिन खेतों से अवैध खनन किया गया है। उनके सत्यापन के लिए तहसील को भेजा गया है और अवैध खनन करने और करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…