INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), रूड़की: गोताखोर जलवीर मोनू ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे थे और गंगनहर से शव को निकाला गया है।जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
रूड़की के मेहवड़ पुल के पास गंगनहर से एक युवक का शव मिलने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को गंगनहर में शव की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर जलवीर मोनू की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला।
दरअसल आज दोपहर के समय रूड़की के मेहवड़ कलां ग्राम के पास गंगनहर में एक लावारिस शव बहता हुआ आया। शव को देखते ही आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। हालांकि अभी तक शव की कोई पहचान नही हो पाई है।
वहीं, गोताखोर जलवीर मोनू ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे थे और गंगनहर से शव को निकाला गया है। इसके साथ ही अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। हालांकि शव के हाथ मे कलावा बंधा हुआ है और गले में लॉकेट भी मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।