होम / Rudraprayag: मंदाकिनी नदी में डूबने से छात्र की मौत, दो बहनों में इकलौता भाई था शुभम

Rudraprayag: मंदाकिनी नदी में डूबने से छात्र की मौत, दो बहनों में इकलौता भाई था शुभम

• LAST UPDATED : March 2, 2023

इंडिया न्यूज: (Student died due to drowning in Mandakini river) रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। तीनों युवक बाजार के बाद से नदी में नहाने गए जहां शुभम का पैर फिसलने से वह डूब गया था। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खबर में खास:-

  • मंदाकिनी नदी में डूबने से छात्र की मौत

  • दो बहनों में इकलौता भाई था शुभम

  • तीनों युवक गांव से पास तिलवाड़ा बाजार आए थे

दो बहनों में इकलौता भाई था शुभम

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से खबर सामने आ रही है। जहां तिलवाड़ा के मंदाकिनी नदी में नहाते समय एक पॉलिटेक्निक कर रहे छात्र की डूबने से मौत हो गई। बता दें, छात्र दो बहनों में इकलौता भाई था। बुधवार की दोपहर करीब 2:45 बजे गैड-कंडारा गांव के तीन युवक मंदाकिनी नदी किनारे नहाने गए थे। नहाने वक्त अचानक शुभम (19) पुत्र राजवीर सिंह नेगी का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिरकर डूब गया।

साथियों ने नदी में कूदकर शुभम को बाहर निकाला

जैसे ही शुभम नदी में डूबने लगा तभी साथियों ने नदी में कूदकर शुभम को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से युवक को पास के जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां चिकित्सकों इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

तीनों युवक गांव से पास तिलवाड़ा बाजार आए

वहीं तिलवाड़ा चौकी प्रभारी संयोगिता रावत ने बताया कि तीनों युवक गांव से पास तिलवाड़ा बाजार आए हुए थे। दोपहर बाद ये तीनों नहाने नदी में गए जहां शुभम पैर फिसलने से डूब गया था। घटना के बाद से युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Also Read: Rishikesh Aiims: सरकार का बड़ा तोहफा! उत्तराखंड में अप्रैल से शुरू होगी हेली एंबुलेंस, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox