इंडिया न्यूज: (Student died due to drowning in Mandakini river) रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। तीनों युवक बाजार के बाद से नदी में नहाने गए जहां शुभम का पैर फिसलने से वह डूब गया था। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से खबर सामने आ रही है। जहां तिलवाड़ा के मंदाकिनी नदी में नहाते समय एक पॉलिटेक्निक कर रहे छात्र की डूबने से मौत हो गई। बता दें, छात्र दो बहनों में इकलौता भाई था। बुधवार की दोपहर करीब 2:45 बजे गैड-कंडारा गांव के तीन युवक मंदाकिनी नदी किनारे नहाने गए थे। नहाने वक्त अचानक शुभम (19) पुत्र राजवीर सिंह नेगी का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिरकर डूब गया।
जैसे ही शुभम नदी में डूबने लगा तभी साथियों ने नदी में कूदकर शुभम को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से युवक को पास के जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां चिकित्सकों इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं तिलवाड़ा चौकी प्रभारी संयोगिता रावत ने बताया कि तीनों युवक गांव से पास तिलवाड़ा बाजार आए हुए थे। दोपहर बाद ये तीनों नहाने नदी में गए जहां शुभम पैर फिसलने से डूब गया था। घटना के बाद से युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…