होम / Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख, घायलों को मिलेगा उचित इलाज

Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख, घायलों को मिलेगा उचित इलाज

• LAST UPDATED : March 17, 2023

Sambhal: कल संभल में हुए हादसे पर सीएम योगी ने दुःख जाताया है। मुरादाबाद में हुए हादसे पर सीएम योगी ने कहा कि कल से ही प्रदेश सरकार के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है। हादसे के मलवे में दबे अब तक 22 लोगों को निकाला जा चुका है,जिनमें से 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं,जो घायल हुए हैं उन घरों का उपचार टीएमयू अस्पताल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हादसे के कारण 11 लोगों की दुखद मौत हुई है, एक की हालत गंभीर है जिसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शासन स्तर से मंडल आयुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है जो हादसे को लेकर जांच कराई जाएगी। हादसे के कारण का जो भी दोषी होगा उसे ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

सीएम ने ऐलान किया कि मृतक के परिवार वालों को दो 2-2 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए घायलों के लिए 50000 की सहायता की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के अंतर्गत मृतक के परिवार वालों को 500000 की सहायता कराए जाने के लिए आदेश दिए हैं। अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है रेस्क्यू कार्य समाप्त हो जाने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।

कल भरभरा कर गिरी थी इमारत

जनपद बदायूं के बॉर्डर पर इस्लामनगर रोड स्थित जनपद संभल (Sambhal) के मई गांव के रकबे में गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे बड़ी घटना हो गई। यहां पर एआर कोल्ड स्टोर का आलू से भरा चेंबर भरभरा कर ढह गया। चेंबर के अंदर काम कर रहे करीब 2 दर्जन से अधिक लोग दबे होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही कोल्ड स्टोर स्वामी व स्टॉफ मौके से भाग निकला।

Also Read: PPS Transfer: प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox