India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur News: जनपद में एक परिवहन विभाग की जनरथ बस बीच रास्ते में ही आग का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस बरेली से कानपुर की ओर जा रही थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं आग लगने के बाद यात्रियों ने किसी तरीके से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर चंदोखा गांव का है।
एक जनरथ बस बरेली से कानपुर के लिए जा रही थी। अचानक बस के कई हिस्सों से आग की लपटे निकलने लगी। ऐसे में ड्राईवर ने किसी तरीके से बस को रोका। आनन फानन में यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ही आग के हवाले की बस जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बरेली रोडवेज की बस कानपुर के लिए रवाना हुई थी। जिसके बाद स्टेट हाईवे पर बस में आग लग गई। घटना के बाद स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ से जाम लग गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बस ड्राइवर का कहना है कि अगर सूचना के बाद फायर ब्रिगेड वक्त पर पहुंच जाती तो पूरी बस जलने से बच जाती। बता दें कि इससे पहले गोरखपुर को जा रही जनरथ बस में आग लग गई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Also Read:
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…