होम / Silkyara Uttarkashi: सुरंग में फंसने के 6 दिन बाद भी अबतक नही निकाले गए मजदूर, मंगाई गई अतिरिक्त मशीन

Silkyara Uttarkashi: सुरंग में फंसने के 6 दिन बाद भी अबतक नही निकाले गए मजदूर, मंगाई गई अतिरिक्त मशीन

• LAST UPDATED : November 17, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Silkyara Uttarkashi: सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को लेकर एक बड़ी अप्डेट सामने आई है। जहां 130 घंटे से अधिक समय से सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे बचावकर्मियों को शुक्रवार के दिन एक बड़ा झटका लगा है, ये झटका तब लगा जब मलबे के माध्यम से 22 मीटर की ड्रिलिंग के बाद उच्च शक्ति वाली ऑगर ड्रिलिंग मशीन बंद हो गई।

सुबह 9 बजे के बाद कोई प्रगति नहीं हो सकी

जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के बाद ड्रिलिंग में कोई प्रगति नहीं हो सकी है और अबतक की रिरपोर्ट मिलने तक 22 मीटर पर ही ड्रिलिंग रुकी हुई है। गुरूवार के दिन करीब सुबह 10.30 बजे मशीन को काम पर लगाया गया, क्योंकि पिछली मशीन बोल्डर आने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही यह अपने संचालन के आधे घंटे में तीन मीटर, पहले छह घंटों में नौ मीटर, नौ घंटों में 12 मीटर और 20 घंटों में 22 मीटर की प्रगति करने में सक्षम था।

बचावकर्मी ने बैकअप के तौर पर मंगाई है अतिरिक्त मशीन

जानकारी के अनुसार बचावकर्मियों ने बैकअप के तौर पर एक अतिरिक्त ऑगर मशीन भी मंगाई है। जिसे इंदौर से हवाई मार्ग द्वारा लाया जा रहा है और इसके शनिवार सुबह तक दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read: Adani Power Plant: केन्द्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया गोड्डा अदाणी पावर…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox