India News (इंडिया न्यूज़), Sitapur News: सीतापुर सिधौली कोतवाली इलाके में हुई पुलिस से मुठभेड़ 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी पकड़े गए। पुलिस पर चलाई गोलिया, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी चलाई गोली।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के निर्देशन में आज एक बार फिर जिले के सिधौली कोतवाली इलाके में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दोनों ही बदमाश हिस्ट्रीशीटर होने के साथ साथ 25-25 हजार के इनामिया भी हैं।
बता दें कि आज देर शाम एसओजी एवं थाना सिधौली कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुजफ्फरपुर रेल पटरी के पास से थाना अटरिया में वांछित 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त रमेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम कठवारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, जिसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
थाना अटरिया में वांछित 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त विनीत पुत्र स्वामीदयाल निवासी ग्राम देवरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, जिसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
गिफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं तथा अभियुक्त रमेश थाना बीकेटी जनपद लखनऊ का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है। इस सम्बन्ध में थाना सिधौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-