Sitapur News : बच्चों का नपुंसकीकरण कराकर भीख मंगवाने वाले गैंगस्टर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त

India News (इंडिया न्यूज), Sitapur News : आपराधिक कृत्यों से अर्जित की करीब दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे।

इस अभियान के क्रम में थाना अटरिया पुलिस द्वारा दिनांक 26.09.2023 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर गिरोह द्वारा गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका नपुंसकीकरण कराकर उनसे भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली करनें जैसे आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति को थाना सिधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 371/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में धारा 14(1) के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की बाजार में कुल अनुमानित कीमत करीब 2,00,00,000/-(दो करोड़ रुपये) आंकी गयी है।

नपुंसकीकरण व भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली

मु0अ0सं0 371/22 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त/अभियुक्ता काजल किन्नर गुरु सफेदा गुरू बदाला निवासी मो0 गांधीनगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका नपुंसकीकरण कराकर उनसे भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली करनें जैसे अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं।

आरोपी की दो करोड की संपत्ति जब्त

अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध उक्त अपराध के संबंध में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त/अभियुक्ता की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था व इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान सम्पत्ति अर्जित की जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण

पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्त/अभियुक्ता उपरोक्त की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का आदेश निर्गत किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त/अभियुक्ता उपरोक्त की निम्न संपत्ति को पुलिस एवम् प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

Also Read:- 

Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago