UP NEWS:उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में बोरवेल मे छह साल का बच्चा गिर गया। जिसको बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने एक रेस्क्यू आपरेशन किया। जिसके बाद उस बच्चे को बहार निकल दिया गया। बोरवेल से बहार निकलने के बाद राहत और बचाव टीम बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया।
स्थानीय लोगों ने बताया की बच्चा खेलते – खेलते पास के एक खुले बोरवेल में गिर गया। जैसे ही बच्चो के परिजन को इसकी जानकारी मिली उसके बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नजदीकी प्रशासन को दी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लगभग दो बजे दोपहर से ही बच्चा बोरवेल में गिरा था। सूचना देने के लगभग 30 मिनट बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर फौरन स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में कैमरे डालकर बच्चे की ताजा स्तिथि का जायजा लिया।
बोरवेल में परिवार के लोगो ने बच्चे के लिए बोतल से दूध पहुंचाया। करीब पाँच घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अब बच्चे की स्थिति ठीक बताई जा रहा है।